दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू

0

थांदला। मप्र शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार दुग्ध उत्पादन दो गुना करने दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार अभियान 5 से 9 गाय एवं भैंस पालन करने वाले परिवारों से संपर्क स्थापित कर पशुओं में नस्ल सुधार (कृत्रिम गर्भाधान), पशु पोषण तथा पशु स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया जाएगा। बताया गया कि अभियान के पहले उप संचालक डॉ. अमर सिंह दिवाकर  के मार्गदर्शन में  में 2 एवं 3 दिसम्बर को जिला पंचायत सभा कक्ष मे जिले के सभी ब्लॉक के सभी डॉक्टर, सहायक पशु चिकित्सा छेत्र अधिकारी एवं मैत्री प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर डॉ. निलेश भयड़िया , डॉ. अनिता चौहान , डॉ. सुरेंद्र रावत, डॉ. अपराजिता, डॉ. सुनीता डावर डॉ. आशा कनेश डॉ. संगीता मैड़ा  डॉ. कविता चौहान  द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.