तेज रफ्तार कार घर में घुसी, बाल बाल बचा परिवार

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड़

बुधवार रात्रि में तेज रफ्तार कार रोड छोड अचानक एक घर मे जा घुसी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है कि कार चालक अत्यधिक नशे में था।

ग्राम नौगांवा निवासी प्रवीण पिता खातुसिंह बंजारा के घर मे बुधवार रात्रि में एक तेज रफ्तार कार GJ 05 RW 4846 अचानक जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार एक छोटे बबूल के पेड़ को गिराते हुए बाहर खड़ी मकान मालिक की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ाते हुए घर मे घुस गई जिससे प्रवीण बंजारा के घर का अगला हिस्सा गिर गया और घर के अंदर रखा काफी समान टूट फुट गया। पास में ही गैस की टंकी भी रखी हुई थी जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना के समय परिवार वाले पीछे वाले कमरे में बैठकर खाना खा रहे थे जिससे उनकी जान बच गई। ग्रामीणों के मुताबिक कार मेघनगर की ओर से थांदला की ओर जा रही थी तथा कार चालक अत्यधिक शराब के नशे में था और कार की गति भी काफी तेज थी साथ ही कार में शराब की बोतलें ओर पटाखे रखे होना बताया गया। कार चालक मौके से फरार हो गया वही कार में बैठे अन्य व्यक्ति को ग्रामीणों ने डायल 112 के सुपुर्द कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.