जोबट दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन मामला: तीसरे आरोपी अमजद खत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आक्रोश में समाज, बुलडोजर कार्रवाई की मांग हुई तेज

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आदिवासी बाहुल्य आलीराजपुर जिले के जोबट में नाबालिग आदिवासी बालिका के साथ हुए दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के दबाव और मारपीट के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस घटना ने पूरे जिले में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है, जिसके चलते लोग दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आरोपी अमजद खत्री।

तीसरा आरोपी अमजद खत्री गिरफ्तार, तीनों आरोपी जेल में

जोबट पुलिस ने मंगलवार सुबह तीसरे आरोपी अमजद पिता मुबारीक खत्री को जोबट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अमजद को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही, अब इस गंभीर मामले के तीनों मुख्य आरोपी अहमद, इमरान, और अमजद जेल की सलाखों के पीछे हैं।

आदिवासी समाज में भारी आक्रोश: प्रशासन से बुलडोजर चलाने की मांग

इस घिनौनी वारदात के बाद जोबट समेत पूरे अलीराजपुर जिले में आक्रोश चरम पर है। मंगलवार को आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने कट्ठीवाड़ा थाने के टीआई दिनेश सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। उनकी प्रमुख मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज किया जाए।वहीं जिला मुख्यालय पर जयस संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी प्रदीप पटेल को ज्ञापन दिया। जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश ने स्पष्ट कहा कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाकर कड़ा संदेश दिया जाए।आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा दी जाए। अब देखना यह है कि आदिवासी समाज की बुलडोजर कार्रवाई और फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांगों पर प्रशासन आगे क्या कठोर और निर्णायक एक्शन लेता है। जनजाति विकास मंच जिला अध्यक्ष राजेश डुडवे ने बताया कि समाज को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की माग और इस प्रकार से मानसिकता रखने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कोठार जांच करवाने की मांग को लेकर बुधवार को जोबट मे आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.