विश्वभर के लोगों ने माना हैं कि भगवत गीता प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती हैं- पूर्व विधायक डावर
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
विश्वभर के लोगों ने माना हैं कि भगवत गीता प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती हैं,इसका संबंध किसी धर्म विशेष से ना होकर मानव जाति के कल्याण से हैं।यह बात उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित गीता महोत्सव के दौरान पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपने उद्बोधन में कहीं। उन्होंने आगे प्रसंगवश बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के कर्म अलग-अलग हो सकते हैं,परिणाम भी उसी अनुरूप प्राप्त होते हैं।विद्यार्थियों का कर्म हैं अध्ययन करना। सभी को चाहिए ईमानदारी से पढ़ाई करके अपना जीवन सफल बनाएं।
