सोंडवा में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत हुए शामिल

0

शिवा रावत, सोंडवा

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडवा में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। विद्यालय की बालिकाओं ने मनमोहक गीत प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि जयपालसिंह खरत ने विद्यार्थियों को “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” के महत्व से अवगत कराया तथा भागवत गीता के संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम माँ नर्मदा के पावन तट पर बसे हैं, यहाँ से नर्मदा परिक्रमा वासी “नर्मदे हर… नर्मदे हर…” कहते हुए गुजरते हैं। संतों का आशीर्वाद लेना जीवन को नई दिशा देता है। कार्यक्रम में प्राचार्य गिरधारीलाल राठौड़, कॉस्टेबल विक्रम कन्नौज, शिक्षक मुकेश खरत, विक्रम सस्तिया, कालूसिंह अखाड़िया, भवसिंह डोडवा, डूंगरसिंह डावर, मुकाम रावत, स्केल सर, पाताल सिंह चौहान, गौतम सर, सहित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.