लोहित झामर, मेघनगर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मेघनगर खण्ड द्वारा भव्य युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं, स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच पर मुख्य वक्ता सेवा भारती के प्रांत सचिव श्री स्वप्निल परखिया तथा खण्ड कार्यवाह श्री दिनेश पारगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एक घंटे की शाखा से शुरू हुई जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल हुए साथ ही में चर्चा संवाद हुआ इसके बाद सामूहिक एवं एकल गीत के बाद बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया।
