करणी सेना परिवार की ‘जनक्रांति न्याय यात्रा’: 28 नवंबर को खवासा-बामनिया में पदाधिकारी करेंगे जनसंपर्क

0

अर्पित चोपड़ा खवासा 

करणी सेना परिवार अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 21 दिसंबर को हरदा में वृहद स्तर पर जनक्रांति न्याय आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के पूर्व करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर एवं संगठन पदाधिकारियों द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जनक्रांति न्याय यात्रा आयोजित कर रहे है। इसी के तहत करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर भी 5 दिसंबर को झाबुआ पहुँच रहे है। करणी सेना परिवार के जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह राठौर (विनोद बापू) ने बताया कि हरदा आंदोलन की तैयारियों को गति देने एवं जीवनसिंह शेरपुर के झाबुआ प्रवास के मद्देनजर 28 नवंबर शुक्रवार को करणी सेना परिवार के प्रदेश महासचिव लोकेंद्र सिंह मूंदेडी, प्रदेश महामंत्री नेपालसिंह चलदु और संगठन के पदाधिकारी उक्त यात्रा को लेकर खवासा-बामनिया व आसपास के क्षेत्र में पहुंचेंगे और जनसंपर्क करेंगे। यात्रा को लेकर करणी सेना परिवार द्वारा तैयारियां की जा रही है। जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य 21 दिसंबर को हरदा में आयोजित जनक्रांति न्याय आंदोलन एवं 5 दिसंबर को जीवनसिंह शेरपुर के झाबुआ प्रवास हेतु जनमानस को आमंत्रित करना एवं उनका समर्थन-सहभागिता सुनिश्चित करना है। यात्रा के दौरान प्रदेश पदाधिकारी प्रतापसिंह सिसोदिया, संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह झकनावदा, जिलाध्यक्ष नीतिराजसिंह बोडायता सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति संभावित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.