कुरैशी समाज की इज्तेमाई शादी मे 13 जोड़े एक दूसरे को कबुल कर बने हमराह

0

आलीराजपुर । छः जिला कुरैशी जमात के तत्वाधान मे गत सोमवार को इज्तेमाई शादी का आयोजन सादगी के साथ महेश्वर मे सम्पन्न हुआ। जिसमे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 13 जोड़ो एक दुसरे को कबूल कर हमराह बने । इस अवसर पर खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी ,आलीराजपुर जिले से बड़ी संख्या मे कुरैशी समाजजन मौजूद थे।

अतिथियों ने आयोजन की सराहना की

छः जिला कुरैशी जमात के मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने जानकारी देते हुवे बताया की छः जिला जमात सदर हाजी अब्दुल वहीद कुरैशी की अध्यक्षता ओर सभी सरपरस्तो की विशेष मौजूदगी मे हजरत बेंगलोरी बाबा मस्तान परिषर महेश्वर मे इज्तेमाई शादी का आयोजन सम्पन्न हुआ । आयोजन के आमंत्रित अतिथि मप्र की पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो, खरगोन मुस्लिम समाज जिला सदर रियाजुद्दीन शेख, पूर्व नपं अध्यक्ष हाजी अब्दुल खालिक कुरैशी, महेश्वर मुस्लिम जमात सदर कदीर खान, छः जिला जमात पूर्व सदर रहीस कुरैशी,  सम्मेलन स्थान संयोजक हाजी सगीर कुरैशी एवं पार्षद शेरू भाई अंसारी थे। कार्यक्रम मे सभी अथितियों ने इज्तेमाई शादी की सराहना की ओर कुरैशी समाज को मुबारक़बाद देते हुवे आयोजन की पैरवी करते हुवे इसे सामाजिक समरसता ओर एकता बताया। 

हजारों लोंग निकाह के गवाह बने 

इज्तेमाई शादी को लेकर समाजजनो मे व्यापक उत्साह देखा गया, समाज के बड़ी संख्या मे पुरुष, महिला ओर युवाजन दोपहर 03 बजे पहुँचना शुरू हो गए थे । सम्मेलन स्थल पर शामिल जोड़ो ओर समाजजनो के लिए अलग-अलग पांडाल बनाकर व्यवस्था की गईं थी, वाहनों के आवागमन ओर पार्किंग की भी माकूल व्यवस्था थी। शाम 06 बजे सभी 13 जोड़ो का वकीलों की वकालत ओर गवाहो की शहादत के बिच काजी साहब ओर ओलमाओ की निगरानी मे निकाह सम्पन्न कराएं गए, पश्चात कुतबा पढ़कर सुनाया गया। जिसके गवाह समाज के हजारों लोंग बने।अतिथियों ओर समाजजनो ने दूल्हा-दुल्हनो को अपनी दुआओँ से नवाज़ा। कार्यक्रम मे जमात के पदाधिकारियों ने अतिथियों, समाज के वरिष्ठजनो ओर शामिल जोड़ो के वालिदो (पिता) का साफा बांधकर सम्मान किया गया ।

सम्मेलन मे सहभोज का भी आयोजन किया गया, पश्चात् सभी दुल्हनो की बिदाई दी गईं । सम्मेलन मे जमात की तरफ से दुल्हन पक्ष को घर गृहस्थी का उचित सामान भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन जमात के जयॉइंट सेकेट्री हाफिज कुरैशी ओर अब्दुल शाहिद कुरैशी सर ने किया एवं आभार छः जिला जमात सदर हाजी वहिद कुरैशी ने माना। इस आयोजन को सफल बनाने मे छः जिला जमात, जिला जमात ओर मकामी जमात के सरपरस्तो तथा पदाधिकारियों सहित समाजजनो का सरहानीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.