कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

आलीराजपुर और छकतला के बीच एक कार और बाइक की टक्कर में दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे ग्राम कटवाड़ और मधुपल्लवी के बीच हुई। 

जानकारी के अनुसार कार सवार महेश पिता शंकरलाल निवासी छकतला आलीराजपुर से छकतला की ओर आ रहा था। तभी टर्न पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। कार और बाइक दोनों सड़क से नीचे उतर गई।कार बिजली के खंभे से टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार दंपति शमशेर पिता नायकड़ा व सरिता पति शमशेर निवासी पटेल फलिया मोराजी घायल हो गए। दोनों बाइक से अपने गांव मोराजी जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। दंपति को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। कार चालक महेश पिता शंकरलाल को गुजरात के छोटा उदयपुर उपचार के लिए रवाना किया, गौरतलब है, कि पूर्व में भी इस जगह कई हादसे हो चुके हैं। कार और बाईक को पुलिस की सुरक्षा में चौकी परिसर में रखा गया।

अपील : बाईक सवार घर से कहीं भी जाने के लिए निकले तो हेलमेट जरूर पहनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.