पालकों की बैठक में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला विकास खण्ड सोण्डवा में शिक्षक एवं कक्षा 10वीं की छात्राओं के पालकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। सभी छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाओं का पालकों ने अवलोकन किया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कक्षा 10वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य रखा गया ।

छात्राओं की नियमित उपस्थिति हेतु शिक्षकों एवं पालकों का समुह बनाया गया वे अपने समुह की छात्राओं की उपस्थिति की निगरानी करने की सहमति दी गई।

सभी पालकों को छात्राओं को घर पर गृह कार्य पूर्ण करवाने की जिम्मेदारी पालकों को दि गई ।

छात्राओं को अवगत कराया गया कि कम उपस्थिति होने पर मुख्य परीक्षा में स्वाध्यायी किया जावेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी छात्राओं की एवं संबंधित छात्राओं के पालकों की होगी । जिस पर सभी पालकों ने सहमति व्यक्त की इस बैठक में पालकगण एवं संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया सहीत संस्था के शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.