काउंसलर लखन राजगौर SIR कार्य के लिए रात तक कर रहे जनता की मदद

0

दाहोद। दाहोद नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 के काउंसलर लखन राजगौर द्वारा इन दिनों मतदाता सूची में एस,आई,आर संबंधित समस्याओं और SIR कार्य को लेकर आम जनता की सहायता की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, लखन राजगौर अपने कार्यालय में रात देर तक बैठकर उन लोगों की मदद कर रहे हैं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है या जिनकी प्रक्रिया में दिक्कत आ रही है।

वे स्वयं लोगों के नाम तलाश कर आवश्यक मार्गदर्शन और समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि लखन राजगौर की इस सक्रियता से कई परिवारों को राहत मिली है, क्योंकि समय पर जानकारी और सहायता मिलने से लोगों की समस्याएँ कम हो रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.