कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्राम बरझर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
भूपेंद्र चौहान चंद्रशेखर आजाद नगर
पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी विद्यार्थियों के जीवन में महत्व हैं, खेल से विद्यार्थियों का शारीरिक विकास मजबूत होता हैं। विद्यार्थियों में ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करते हैं। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं के लिए ऐसे आयोजनों का समय-समय पर आयोजन करती हैं।
उक्त बात ग्राम बरझर में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहीं। मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेले इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के आह्वान को मुर्त रूप देने के लिए अलीराजपुर जिले में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं,सभी विद्यार्थियों को चाहिए और बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
