इस गांव के 5 परिवारों के 40 लोगों की घर वापसी, पढ़िए क्यों बदला था धर्म

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के पारा क्षेत्र के गांव बलोला के टोकरियां फालिये में आज 5 परिवारों के लगभग 40 लोगों ने ईसाई धर्म से हिन्दू धर्म में ‘घर वापसी’ की है। यह प्रक्रिया गांव के हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।

परिवारों के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में उन्होंने बीमारी और अन्य कारणों से धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाया था, लेकिन अब वे स्वेच्छा से पुनः हिन्दू धर्म में लौट आए हैं।

गांव के हनुमान मंदिर में माड़िया पिता जुबानसिंग टोकरियां, जितेंद्र पिता डूंगरसिंह सिंगाड, कमु पिता गुलसिंग बारिया, शंकर पिता रमेश सिंगाड और पिदु पिता भुरू डामोर सहित इन 5 परिवारों के करीब 40 सदस्यों ने एक साथ एकत्रित होकर हिन्दू धर्म अपनाया और हिन्दू समाज में वापसी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.