अवैध शराब के खिलाफ सतत् अभियान जारी रहेगा : एसपी रघुवंश सिंह

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आलीराजपुर जिले तथा जिले की सीमा से लगे क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन तथा विक्रय पर प्रभावी तरीके से पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है मैंने 17 अक्टूबर को जिले के समस्त थाना प्रभारियों की एक बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित कर सभी को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध शराब परिवहन तथा विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर सतत् निगरानी रखी जाए ।इसी संदर्भ में 17 नवंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका क्रमांक  एम.पी 09 एच.जी 0431 है में अवैध शराब परिवहन कर जोबट की ओर से आलीराजपुर की ओर आ रहा है,।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र सिंह राठी के पर्यवेक्षण में आम्बुआ थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक,प्रधान आरक्षक तथा आरक्षकों को शामिल किया जा कर नाकाबंदी की गई तो कुछ समय बाद जोबट तरफ से एक ट्रक आता दिखा जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें शराब भरी पाई जाने पर वाहन को थाने पर लाया गया जहां पर चालक से पूछ ताछ की जाने पर कोई भी वैध लाइसेंस कागजात नहीं दिखा पाया,तब पंचों के समक्ष उसमें भरी शराब की पेटियां उतारी गई जिनकी संख्या 1330 तथा बाजार मूल्य लगभग 42, लाख 56 हजार तथा वाहन जिसकी कीमत करीब 20 लाख कुल कीमत 62  लाख 56 हजार जप्त कर अपराध क्रमांक 278 /2025 आबकारी एक्ट की धारा 34/2,46 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर चालक केशरसिंह पिता मोहनसिंह मंडलोई उम्र 43 वर्ष निवासी मोरीपुरा मोहल्ला पटेल पुरा तहसील गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है ताकि इस अवैध शराब कहां से लाई जा कर कहां ले जाई जा रही थी।इस अभियान में उनि मोहनसिंह डावर,स उ नि देवीसिंह नायक,स उ नि कालू सिंह अलावा,स उ नि विजय वर्मा,प्र आ महेश,प्र आ भूरसिंह,आर अमरसिंह, गिरधारी, मनोज, राकेश, सुरेश, दिनेश,जेराम,राजू,अरूण, टीकमसिंह का विशेष योगदान रहा। 

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा इस अभियान तथा पुलिस टीम को सफलता प्राप्त होने पर आम्बुआ पुलिस थाने पर 18 नवंबर को एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी उपलब्ध कराते हुए आगे बताया कि यह अभियान सतत् जारी रहेगा तथा अवैध शराब परिवहन तथा विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.