रेलवे सुरक्षा को लेकर मेघनगर में बड़ा चिंतन, समिति के सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

0

लोहित झामर, मेघनगर

झाबुआ जिले के मेघनगर स्थित जीआरपी थाना परिसर में रेलवे सुरक्षा समिति की विस्तृत एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन थाना प्रभारी ममता अलावा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। यह बैठक रेल सुरक्षा को लेकर चल रहे व्यापक जन-जागरूकता अभियानों का एक अहम हिस्सा रही, जिन्हें रेल एसपी श्री पदम विलोचन शुक्ल निरंतर ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

रेल एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियानों का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा, अपराधों पर रोकथाम, बाल संरक्षण, मानव तस्करी रोकथाम तथा रेलवे परिसरों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना है। इसी कड़ी में आयोजित इस बैठक में सुरक्षा समिति के सदस्यों, पत्रकारों तथा जीआरपी टीम ने मिलकर जमीनी हालात और सुरक्षा चुनौतियों पर गंभीरता से चर्चा की। इस अवसर पर  रेल्वे सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य सुनील डाबी , नीलेश भानपुरिया ने कहा कि मेघनगर औघोगिक  क्षेत्र है साथ ही यहाँ जीआरपी में बल संख्या काफी कम है साथ ही जैन तीर्थ मोहन खेड़ा ,आने जाने वाले यात्रियों की तादाद भी ज्यादा है ऐसे में बल बढ़ाये जाने की आवश्यकता है इसके लिए प्रयास किये जावेगे साथ ही रेलवे सुरक्षा समिति के हर सदस्य हर पल सेवा कार्य के लिए तैयार रहेंगे ओर लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर समिति के सदस्य पवन नाहर व स्वप्निल वागरेचा, सुमित अग्रवाल ने पौधरोपण अभियान चलाने व जन जागरूकता को बढ़ाने के लिए अभियान चलाने की बात कही। 

बैठक में विशेष रूप से ‘मुस्कान अभियान’, ‘पटरी  की पाठशाला’ तथा रेल सुरक्षा से जुड़े अन्य संवेदनशील पहलुओं पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। यह भी तय किया गया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीक, जन-सहभागिता और नियमित अभियानों के माध्यम से रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, ट्रेनों एवं आसपास के क्षेत्रों में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

सुरक्षा समिति के सदस्यों ने यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कई सदस्यों ने रेलवे परिसर में निगरानी बढ़ाने, यात्री सहायता केंद्रों को सशक्त करने, महिला और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय मजबूत करने पर जोर दिया।

बैठक में  रेलवे सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य राकेश खेमसरा,  दशरथ सिंह कट्ठा, वरिष्ठ पत्रकार विमल जी जैन,भुपेन्द्र बरमण्डलिया, अली असगर बोहरा  लोहित झामर, सोहन परमार, अमित भंडारी, कमला बेन, पवन नाहर, समकित तलेरा  पलाश भंडारी , सहित रेलवे सुरक्षा समिति के सभी सदस्य  मौजूद थे साथ ही जीआरपी से एएसआई सवेसिग , भालचन्द्र चरपोटा , राहुल हाड़ा, अनूप नायक सहित पुलिस स्टाफ ने इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई  बैठक के अंत में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसे सुनिश्चित करने के लिए समिति, जीआरपी तथा सामाजिक संगठनों के बीच निरंतर समन्वय और सक्रियता बनाए रखी जाएगी। इस सामूहिक प्रतिबद्धता ने स्पष्ट संकेत दिया कि मेघनगर क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा को और अधिक प्रभावी, आधुनिक एवं जनता-केंद्रित दिशा मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.