थांदला। अणु पब्लिक स्कूल में बाल मेला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसका समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संगीता विश्वास सोनी (प्रदेश मंत्री भाजपा म.प्र.), श्रीमान महेश जी मंडलोई (एस.डी.एम.थांदला), श्रीमती लक्ष्मी सुनील जी पणदा(नगर परिषद अध्यक्ष थांदला)द्वारा सरस्वती पूजन,रिबन काटकर किया गया। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत स्वागतगान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

48 आकर्षक स्टॉल – खाने-पीने की विविधता बनी मुख्य आकर्षण
बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा कुल 48 स्टॉल लगाए गए। अभिभावक और आगंतुक विशेष रूप से छात्रों द्वारा संचालित खाने-पीने के स्टॉलों से प्रभावित हुए, जिनमें शामिल थे-भेल, पकौड़े, मोमोज, फास्ट फूड, ठंडे पेय, जूस, घर में बने हेल्दी स्नैक्स सभी स्टॉल विद्यार्थियों द्वारा सुव्यवस्थित और स्वच्छ तरीके से संचालित किए गए, जिससे बच्चों में टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन कौशल का विकास हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस वर्ष—*ऋषभ राठौड़, आदेश वसुनिया, राजवीर भूरिया, जीवराज भूरिया, हर्षिता जैन, नैतिक प्रजापत, युवराज पणदा, प्रदिक्षना मोद, जितेंद्र डावर, प्रतीक गुड़िया, प्रविष्टि पडियार 11 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय (State Players) प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 4 विद्यार्थी परिधि शर्मा, प्रगति जैन, ऐश्वर्य सोलंकी, मोक्षित कंकरिया, ने शैक्षणिक क्षेत्र में जिला स्तर पर टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
