शैलेष कनेश, मथवाड
आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले के ग्राम पंचायत रोशिया में क्रांति सूर्य भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आज आदिवासी यात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसमें आदिवासी समुदाय के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी , वरिष्ठ लोग, समाजिक कार्यकर्ता , संगठन लीडर, प्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। ओर यात्रा की सराहना की तथा इस यात्रा में प्रतिभाग कर सफल बनाने का संकल्प लिया ।
बिरसा मुंडा जयंती और जनजातीय गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर, आत्मशक्ति ट्रस्ट ने राष्ट्रीय कुपोषण निवारण संघ (एनसीसीएम) और जमीनी स्तर के सहयोगियों के सहयोग से, सात आदिवासी बहुल राज्यों – ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्वदेशी यात्रा – श्रवण अभियान शुरू किया।
