गोपाल राठौड, कट्ठीवाड़ा
जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा के अंतर्गत आने वाले कन्या आश्रम काबरी सेल में एक बालिका की मौत हो गई। कीर्तिका पिता मुकेश बघेल उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम चिचरूंदा पीएस नानपुर कन्या आश्रम काबरी सेल में कक्षा दूसरी की छात्रा थी। परिजन ने बताया छात्रावास से उन्हें सुबह 9 बजे सूचना दी गई कि उनकी बेटी मृत्यु हो गई है। पिता मुकेश ने बताया हमने कि हमने होस्टल वार्डन से पूछा कि वह बीमार नहीं थी। अगर बीमार होती तो हम हॉस्पिटल में दिखाते।