मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
थाना क्षेत्र आम्बुआ के ग्राम टैमाची में स्थित नाले की पुलिया से बीती रात एक कार के नीचे गिर जाने से उसमें सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां से कुछ घायलों को दाहोद लेजाया गया है , गंभीर घायलों में से एक की मौत हो गई।
