जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्राम मथवाड़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया

0

शैलेष कनेश, मथवाड़

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय आलीराजपुर के जिला न्यायाधीश जय पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मथवाड़ क्षेत्र के आसपास के सभी गांवों के ग्रामीण व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चौकीदार, सरपंच, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा ने कहा कि आलिराजपुर जिले में कानुन की जानकारी के बारे में पता नहीं होने के कारण बहुत से लोग कानून के हत्थे चढ़ जाते हैं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में किसी भी प्रकार का अपराध हो,या कोई सी योजनाएं हो, सभी के बारे में नि: शुल्क परामर्श दिया जाता है।ओर कार्ट में चल रहे केस के लिए नि: शुल्क अधिवक्ता उसकी पैरवी करते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सहायता लेने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय आना होगा,या हमारे द्वारा नियुक्त किए गए वालिंटियर से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बाल विवाह अपराध है,उसी प्रकार अनेक शासन की योजनाओं से वंचित लोगों को योजना का लाभ कैसे ले, उसके बारे में सभी को बताया।

जिला न्यायाधीश श्री जय पाटीदार सर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा हर क्षेत्रों में कार्य करता है, आलिराजपुर जिला शिक्षा व कानून की जानकारी के मामले में बहुत पिछे है,इसे हम सभी के प्रयास से उपर उठाना है। जहां तक संभव हो हर नागरिक तक शिक्षा स्वास्थ्य और कानून की जानकारी पहुंचे। कोई भी क्षेत्र छुटे नहीं ऐसा हम सभी का प्रयास रहेगा। कानून की जानकारी चाहने वालों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है,या हमारे टोल फ्री नंबर 15100पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने पास्को एक्ट, लैंगिक उत्पीडन, कुकृत्य जैसे जघन्य अपराधो की जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी मामलों में विधिक सेवा प्राधिकरण सभी को नि: शुल्क परामर्श और आवश्यकता पड़ने पर नि: शुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाते हैं। शिविर में विशेष रूप से राठोड़, गेहलोत मथवाड़ सरपंच श्री भलसिह कमला(पुर्व सरपंच), रायसिंह भयड़िया(जिला पंचायत सदस्य), सागर सिंह भयड़िया सरपंच करजवानी, दिलीप चौकीदार,लाला नरगावा,श्री सोमसिंह डावर( हाई स्कूल प्राचार्य),श्री सकुंतला डावर(पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका)ओर *पैरालिगल वालिंटियर में श्री बहादुर सिंह रावत(ओझड़), श्री इंग्लेश तोमर अचपई, श्री राड़िया अंजनबारा,श्री जानिया निंगवाल केल्दी की माल, श्री दिनेश सोलंकी उमरठ, श्री अर्जुन दुधवी,श्री इंग्लेश सस्तीया छोटी वनखड़,श्री सुरेन्द्र उमरी, विनोद आमला, नितेश व उर्मिला छकतला*, आदि के द्वारा शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.