नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण पर महिलाओं में दिखा उत्साह
झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
गरीबोंं को सरकार द्वारा नि:शुल्क गैस कनेक्शन जाने की योजना की कड़ी में पिटोल में भी उज्जवला योजना के तहत गरीब वर्ग की महिला सुमित्रा मनोहर गोहिल को रविवार को पे्रमश्री भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी द्वारा पहला गैस कनेक्शन दिया गया। इस योजना में एक सिलेंडर, चूल्हा, पाइप ओर रेग्युलेटर मुफ्त में दिया जा रहा है। कनेक्शन दिए जाने के अवसर पर पिटोल सरपंच काना गुण्डिया उपस्थित थे जिन्होने अपने हाथों से यह पहला कनेक्शन वितरित कर क्षेत्र में भी इस योजना की शुुरुआत की। इस अवसर पर एजेंसी संचालक कुंवर निर्भयसिंह सेल्स ऑफिसर विनोद शर्मा सहित अंचलों के ग्रामीणजन उपस्थित थें।
महिलाओं में देखी उत्साह
कनेक्शन वितरण के अवसर पर महिलाओं में खुशी देखी गई वहीं गरीब तबके के ये लोग योजना की खबर फैलते ही अपने अपने दस्तावेज लेकर कनेक्शन की होड़ में लगे है। पात्र महिला सुमित्रा बेन ने कहा कि गैस के घर में आने से हमें रसोई के काम में सहूलियत मिलेगी व आसानी से रसोई के काम कम समय में निपटाकर अन्य कामों में परिवार के अन्य कामों को कर सकेगें। वर्तमान में लकड़ी की जुगाड़ भी करना पड़ती थी और धुआं भी झेलना पड़ता था।