जितेंद्र वर्मा, जोबट
जनजाति विकास मंच जनजाति गौरव दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर जिले में बिरसा गौरव यात्रा निकाली जा रही, जो की जिले की विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में चार रथ चल रहे और जनजाति गुरु दिवस पर होने वाला आयोजन को लेकर क्षेत्र में जन जागरण के साथ बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला जा रहा। आलीराजपुर जनजाति विकास मंच के तत्वाधान में जिले भर में विशेष कार्यक्रम इस समय जनजाति गौरव दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे जो की कहीं पर पटेल, पुजारा, तड़वी सम्मेलन तो कहीं पर मातृशक्ति सम्मेलन के साथ ही युवा सम्मेलन और यहां की संस्कृति, परंपरा और वाद्य यंत्र के साथ प्रतियोगिताएं भी की जा रही है। उसके साथ भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती को लेकर जनजाति विकास मंच के द्वारा जिले भर में चार रथ बनाए जो की बिरसा गौरव यात्रा के रूप में निकले हुए और यात्रा में शामिल वक्ताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से लाए गए कलश के बारे में जानकारी देते हुए उसकी पूजा अर्चना कर बिरसा मुंडा के जीवन को लेकर प्रकाश डाला जा रहा और उनके द्वारा जनजाति समाज की रक्षा और हित के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी सभी को जानकारी से अवगत करवाया जा रहा। बिरसा गौरव यात्रा के चौथे दिन जिले के जोबट, कट्ठीवाड़ा और सोंडवा के साथ छकतला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में यह चार रथ चल रहे और 15 नवंबर को जनजाति का गौरव दिवस होने का उद्देश्य और इस मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी के साथ बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उद्देश्य बताया जा रहा है। जनजाति विकास मंच जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे व जिला प्रमुख गोविंद भयडिया ने बताया कि जिले के पंचायत स्तर और गांव तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है जो की 14 नवंबर शाम तक यात्राएं भ्रमण करेगी जहां भी यात्रा जा रही वहां पर जनजाति समाज के लोगों के द्वारा उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर रथ में स्थापित पवित्र माटी के कलश का पूजन किया जा रहा। यह यात्रा निरंतर 14 नवंबर शाम तक विभिन्न गांवों में चलेगी और 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले मुख्य आयोजन स्थल पर रथ पहुंचेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा बिरसा गौरव यात्रा रथ में स्थापित कलश की पूजा कर यात्रा का समापन करेंगे।
