नगर परिषद द्वारा वंदे मातरम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, देश भक्ति से सराबोर हुआ पूरा नगर 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

नगर परिषद जोबट द्वारा “वंदे मातरम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार, स्कूली विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई, इसके पश्चात नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम” गीत का सामूहिक गायन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष राठौड़ उपस्थित रहे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम” केवल गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण और कविताएँ प्रस्तुत की गईं। नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़ ने कहा कि आज का दिन हमें हमारे पूर्वजों के बलिदानों की याद दिलाता है। कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारों के साथ हुआ। सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और देश की समृद्धि व एकता की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.