प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण, जानी गांव की समस्या

0

खरडू बड़ी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से 100 वे फाउंडेशन कोर्स फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के तहत 6 प्रशिक्षु अधिकारी सुबह करीब10 बजे झाबुआ के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में पहुँचे। जहाँ उन्होंने गांव की ग्राम पंचायत पर उनका पुष्पमाला से सरपंच, सचिव, पटवारी एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।जिसके बाद उन्होंने गांव पंचायत के बारे में जानकारी लेते हुए पंचायत के कामकाज के बारे जानकारी हासिल की ।

गांव की समस्या के बारे में समझा और ग्रामीणों से बात कर उनकी खेती एवं कामकाज के बारे में जानकारी हासिल की ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है क्योंकि फरवरी माह से पानी की समस्या गांव में हो जाती है।जिसके बाद प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा गांव की ही हायरसेकंडरी स्कूल परिसर में पहुँचे जहाँ उनका स्कूल की प्राचार्य द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया जिसके बाद प्राचार्य से भी स्कूल के बारे में जानकारी ली गई एवं बच्चो से बात कर उनकी भी समस्या और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली गई। और कन्या एवं बालक छात्रों के लिए शौचालय आदि गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।इसके बाद होस्टल में जाकर होस्टल में बच्चो के बारे मे जानकारी ली। आंगनवाड़ी में जाकर वहां भी जानकारी हासिल की।फिर आयुर्वेदिक चिकित्सा में जाकर मरीजो के बारे में जानकारी हासिल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई जिसके बाद उपस्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मेडिसीन वगेरा की जानकारी हासिल की गई।इसके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, पटवारी मैडम आदि द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों को वांजिया डूंगर ले जाया गया जहाँ उन्हें भ्रमण करवाया गया और वहीं नवीन हायरसेकंडरी स्कूल भवन बनाया गया उसका भी विजिट करवा कर दोपहर का भोजन वहीँ करवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.