खरडू बड़ी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से 100 वे फाउंडेशन कोर्स फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के तहत 6 प्रशिक्षु अधिकारी सुबह करीब10 बजे झाबुआ के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में पहुँचे। जहाँ उन्होंने गांव की ग्राम पंचायत पर उनका पुष्पमाला से सरपंच, सचिव, पटवारी एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।जिसके बाद उन्होंने गांव पंचायत के बारे में जानकारी लेते हुए पंचायत के कामकाज के बारे जानकारी हासिल की ।
