आलीराजपुर। जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घटवानी (वस्कल फलिया) एवं पलासदा (कवछा फलिया) में आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने विधायक निधि से निर्मित विद्युत डीपी (Electric DP) का शुभ उद्घाटन किया।
इस अवसर पर दोनों ग्रामों के सरपंच,जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने फूलमालाओं, ढोल-ढमाकों और नारों के साथ विधायक श्रीमती पटेल का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीयता और उत्साह के साथ मान-सम्मान किया। गाँव में माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा।
ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्य वर्षों से लंबित था, जो आज पूरा हुआ है। इस विकास कार्य से अब गाँव में विद्युत आपूर्ति सुचारू होगी, जिससे कृषि कार्यों और घरेलू बिजली व्यवस्था में सुधार आएगा।
🔹 कार्य की कुल लागत:
• घटवानी (वस्कला फलिया): ₹5,96,000
• पलासदा (कवछा फलिया): ₹6,42,000
