मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विगत दिनों क्षेत्र में मावठे की बारिश के कारण पूरा क्षेत्र तर-बतर कर दिया,जिसका असर अब दिखने लगा है। आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में विगत दिनों अचानक मावठे की बारिश ने स्थिति बिगाड़ कर रख दी। इतनी अधिक बारिश हुई कि नदी नाले तथा खेत तालाब आदि लबालब हो गये। अधिक नमी के कारण क्षेत्र में शीतलहर लहर से ठंड बढ़ गई जिस कारण गर्म कपड़े अलमारियों से बाहर आ गए तथा अलाव भी जल उठे लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं ,यही नहीं नदी तालाबों में सुबह भाप उठती नजर आ रही है जो कि ठंड के मौसम की निशानी कही जा सकती है।
