अंतरवेलिया। 8/ 11 /2025 संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल अंतरवेलिया जिला झाबुआ में शाला वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया|
इस समारोह में अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रूप सिंह बामनिया व झाबुआ धर्म प्रांत के शिक्षा निर्देशक फादर सोनू वसुनिया व विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत अंतरवेलिया सरपंच अर्चना भूरिया संत आरनोल्ड चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जोमन जेम्स कार्यक्रम में उपस्थित हुए | आज के वार्षिक कार्यक्रम का मुख्य शिर्षक प्रेरणा है|
