शिवा रावत, सोंडवा
भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति विकास मंच द्वारा जनपद पंचायत सोंडवा के सभागार में एक भव्य पटेल, पुजारा और कोटवार सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पुजारा, कोटवार, समाजसेवी और जनजातीय समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ नर्मदा के पूजन और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर जनजाति विकास मंच के जिला अध्यक्ष राजेश डुडवे ने कहा कि –“भगवान बिरसा मुंडा हमारे समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी, धर्म रक्षक और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक थे। उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी और ईसाई मिशनरियों के धर्म परिवर्तन के प्रयासों का विरोध किया। बिरसा मुंडा ने कहा था – ‘मैं आदिवासी हिंदू हूं, किसी अंग्रेजी मिशन स्कूल में नहीं पढ़ूंगा।
