स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

दिलीप दुबे पिता रमेश दुबे, निवासी ग्राम ककदबा, आज़ाद नगर ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदक के अनुसार उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर लगभग ₹47,700 का ऑनलाइन लोन लिया गया और वह राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दी गई।

शिकायत में जिन व्यक्तियों पर आरोप लगाया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं–1. विशाल उर्फ लालू पिता पप्पू चौहान 2. इर्फ़ान खान उर्फ भूरा पिता गफ्फार खान है। दिलीप दुबे के अनुसार यह धोखाधड़ी लगभग चार महीने पहले हुई थी। उन्हें इस ठगी की जानकारी तब मिली जब वे TVS शोरूम पर जूपिटर स्कूटर खरीदने पहुँचे। शोरूम द्वारा बताया गया कि उनके नाम पर पहले से लोन बकाया है, जिसके बाद उन्हें यह धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। थाना चंद्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और कहा है कि मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि जाँच के बाद यह स्पष्ट होगा कि इस प्रक्रिया में और कितने लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.