एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर 

अव्यवस्था, यातायात जाम और अतिक्रमण से जूझ रहे आज़ाद नगर बस स्टैंड को आज एक नई और व्यवस्थित पहचान मिली है। एसडीएम निधि मिश्रा ने नगर पंचायत सीएमओ और इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसका उद्देश्य बस स्टैंड को यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुंदर बनाना है। इस कार्रवाई के दौरान, बस स्टैंड की सड़क पर फैले अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया ताकि यातायात को सुचारू बनाया जा सके और वर्षों पुरानी जाम की समस्या खत्म हो सके।

व्यवस्था सुधार के लिए निर्देश: एसडीएम मिश्रा ने यात्री प्रतीक्षालय की सफाई कर उसे सुंदर बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रतीक्षालय के बाहर किसी भी प्रकार के ठेले या दुकान को नहीं लगने देने की सख्त हिदायत दी गई है। बस स्टैंड के पीछे लगी छोटी होटलों को भी एक सही लाइन में व्यवस्थित कराया जाएगा। इसके अलावा, सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाकर स्थान चिन्हित किए गए हैं और सभी दुकानदारों को अपनी तय सीमा में रहने की सख्त चेतावनी दी गई है।

आगे की योजना: आलीराजपुर लाइव संवाददाता से चर्चा करते हुए एसडीएम निधि मिश्रा ने बताया कि आगामी दिनों में बंद पड़ी प्याऊ को भी सुचारू रूप से चालू किया जाएगा और वहाँ सफाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर में इस प्रशासनिक पहल की जमकर प्रशंसा हो रही है, क्योंकि यह बदलाव आम जनता की सुविधा, शहर की सुंदरता और बस स्टैंड को साफ, सुंदर, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.