शान ठाकुर, पेटलावद
मांगलिक आयोजन में उस समय खलल पैदा हो गया जब एक युवक ने अपने हाथ की नस को काट लिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, संजय पिता बद्री प्रजापत निवासी राम मोहल्ला पेटलावद उम्र 17 वर्ष ने जब घर वालों से 200 रुपए मांगे और नहीं दिए तो युवक ने आक्रोशित होकर अपने ही हाथों की नस को काट लिया जिसे तत्काल पेटलावद सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान उसे नियंत्रित रेफर कर दिया गया।