मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान, जल्द होगा सम्मेलन

0

आलीराजपुर। आज दिनांक 3 नवम्बर को पूर्व सूचना अनुसार मिशन D3 की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे गत सीजन में किए गए कार्यों की समीक्षा जमीन पर आने वाली कठिनाई समस्याओ के समाधान हेतु चर्चा की गई साथ ही जहाँ जहाँ बैठक होना शेष है ऐसे गांव जहां मिशन D3 के नियमों का पालन नही किया जा रहा है ऐसे गावों क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहाँ बैठक करने का निर्णय लिया गया !

समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि गत वर्ष में जिलेभर में करीबन 85% आदिवासी समाज के लोगों द्वारा गांव गांव में इस मिशन को लागू कर सफल बनाया गया जिससे समाज में शादियों में होने वाले अनावश्यक खर्च शराब DJ पर नियंत्रण से करोड़ो अरबों रुपए की बचत हुई जिससे इतना ही कर्ज कम हुआ और लोगो को पलायन करने पर मजबूर ना होना पड़ा।

साथ ही झगड़े विवाद में भी कमी आई।समाज में इस मिशन के लागू होने के बाद शांतिपूर्ण शादी और अन्य सामाजिक कार्यक्रम में ख़ुशिया देखी गई। बैठक में मिशन D3 के संस्थापक नितेश अलावा द्वारा इसका श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओ को देकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए इसी माह राज्य स्तरीय सम्मेलन और ऐसे समस्त कार्यकर्ताओ पटेल सरपंच तड़वी चौकीदारों जागरूक युवाओं कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही जिसमे प्रदेश के कई जिलों झाबुआ,बड़वानी,खरगोन,बुरहानपुर,गुना से ऐसे मिशन D3 के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

उन्होंने नारी शक्ति को इस मुहिम में आगे आने की अपील की। बैठक में जिलेभर के कई जागरूक कार्यकर्ता उपस्थित रहे आलीराजपुर जनपद उपाध्यक्ष मेहरसिंह चौहान,राहुल भयड़ीया,बबलू पटेल,संजय रावत,सुरेश सेमलिया,रमेश कनेश,लक्ष्मण डावर,नानसिंह डावर,नानसिंह तोमर,मनसिंह तोमर,नानसिंह कनेश,सुनील सस्तिया,लालू सस्तिया,पिंटू पटेल,रोहित पड़ियार,मनीषा बाघोले सुमसिंह रावत,शैलेंद्र डोडवा,निलेश सरपंच,सरदार तोमर,रितु लोहार,सहित अन्य सभी उपस्थित समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखते हुए जमीन पर आने वाली समस्याओं को रेखांकित कर आगे जिलेभर में और आवश्यक सुधार की योजना बनाई गई साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक संरक्षण हेतु जनजागरण कार्य को जमीनी स्तर पर पहुचाने के लिए भी प्रयास करने की सहमति बनी।

बैठक पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलीराजपुर तपिश पांडे को जिलेभर की बदहाल शिक्षा व्यवस्था जर्जर एवं भवनविहीन शालाओ आंगनवाड़ियों की स्थिति स्वास्थ सेवाओ में जिलेभर में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ डॉक्टर नर्सो को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश देने की माँग की वही पिछले अगस्त माह में फर्जी प्रमाण पत्र के ज्ञापन पर अभी तक कार्यवाही नही होने पर आक्रोश जाहिर करते हुए जोबट भाबरा छकतला मंडी जल्दी ही शुरू कर करने की माँग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.