आलीराजपुर। आज दिनांक 3 नवम्बर को पूर्व सूचना अनुसार मिशन D3 की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे गत सीजन में किए गए कार्यों की समीक्षा जमीन पर आने वाली कठिनाई समस्याओ के समाधान हेतु चर्चा की गई साथ ही जहाँ जहाँ बैठक होना शेष है ऐसे गांव जहां मिशन D3 के नियमों का पालन नही किया जा रहा है ऐसे गावों क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहाँ बैठक करने का निर्णय लिया गया !
समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि गत वर्ष में जिलेभर में करीबन 85% आदिवासी समाज के लोगों द्वारा गांव गांव में इस मिशन को लागू कर सफल बनाया गया जिससे समाज में शादियों में होने वाले अनावश्यक खर्च शराब DJ पर नियंत्रण से करोड़ो अरबों रुपए की बचत हुई जिससे इतना ही कर्ज कम हुआ और लोगो को पलायन करने पर मजबूर ना होना पड़ा।
साथ ही झगड़े विवाद में भी कमी आई।समाज में इस मिशन के लागू होने के बाद शांतिपूर्ण शादी और अन्य सामाजिक कार्यक्रम में ख़ुशिया देखी गई। बैठक में मिशन D3 के संस्थापक नितेश अलावा द्वारा इसका श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओ को देकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए इसी माह राज्य स्तरीय सम्मेलन और ऐसे समस्त कार्यकर्ताओ पटेल सरपंच तड़वी चौकीदारों जागरूक युवाओं कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही जिसमे प्रदेश के कई जिलों झाबुआ,बड़वानी,खरगोन,बुरहानपुर,गुना से ऐसे मिशन D3 के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
