टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया

0

मयंक विकश्वकर्मा, आम्बुआ

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की आंवला नवमी पर प्रतिवर्ष यहां अंबे माता मंदिर पर विशाल अन्नकूट का आयोजन मंदिर समिति द्वारा जनसहयोग से किया जाता रहा है,इस वर्ष भी आज 30 अक्टूबर को महाआयोजन संपन्न हुआ।

टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर के पुजारी श्री आत्माराम भूरिया ने बताया कि आम्बुआ के इस प्रसिद्ध अंबे माता मंदिर पर वर्ष भर कुछ न कुछ आयोजन होते रहते हैं, नवरात्रि में गरबा नृत्य तथा शरद पूर्णिमा महोत्सव तथा इसी समय विशाल भंडारे के आयोजन तथा दीपोत्सव के बाद आंवला नवमी पर यहां अन्नकूट महोत्सव जनसहयोग से किया जाता रहा है,आज भी यह आयोजन संपन्न हुआ जिसमें मांता जी को छप्पन भोग तथा चतुर्मास में भोजन में निषिद्ध सब्जियों को मिश्रित कर बनाया जा कर उसका भी भोग माता जी को अर्पित किया गया , महाआरती पश्चात यह महाप्रसादी उपस्थित मांता भक्तों को वितरित किया गया, महा प्रसादी को आम्बुआ के अतिरिक्त आजाद नगर,जोबट बड़ी खट्टाली, आलीराजपुर उदयगढ़,बोरझाड,अगौनी अड़वाडा झौरा हीरापुर हरदासपुर इटारा टैमाची तथा मोटाऊमर, सेवड़ आदि स्थानों के भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया, कार्य क्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के युवा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.