ग्राम विनत, कनेरा एवं बोराना में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौहान ने किया 

0

आलीराजपुर। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा 20 लाख से अधिक की लागत से निर्मित नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने कट्ठीवाड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम विनत , कनेरा आलीराजपुर जनपद के ग्राम बोराना में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया । इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करके के बताया कि जिले के अलग अलग क्षेत्र में 3 नवीन विद्युत ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है जिससे आगामी दिनों में विद्युत वितरण से संबंधित समस्याओं से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी साथ ही 24 घंटे विद्युत प्राप्त होगी । इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा हर वर्ग के व्यक्तियों के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है विशेषकर कृषकों के लिए वर्तमान में अपनी सोयाबीन की फसल भावांतर योजना के तहत करें जिससे सोयाबीन उत्पादक कृषकों को अपनी फसल का उचित मूल्‍य प्राप्त होगा । इस दौरान जनप्रतिनिधि भदू पचाया, कमरू अजनार सहित क्षेत्र के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.