गुजरात बॉर्डर से आम्बुआ तक बनने वाले टू-लेन हाईवे को लेकर मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इंजीनियरिंग टीम द्वारा 30 मीटर चौड़ाई की मार्किंग की जा रही है — जहाँ सड़क सीधी है वहाँ सेंटर से दोनों ओर बराबर नपती की जा रही है, जबकि टर्निंग पॉइंट्स पर सड़क की दिशा के अनुसार मार्किंग समायोजित की जा रही है। यह प्रक्रिया भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) की प्रारंभिक चरण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस काम की शुरुआत पोल गाड़ने की प्रक्रिया से की गई है। सर्वे इंजीनियर भानु प्रताप ने मौके से यह जानकारी दी कि कार्य सुचारू रूप से प्रगति पर है और शीघ्र ही आगे की अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।