15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस, बैठक में बनाई रूपरेखा

0

आलीराजपुर। जनजाति गौरव दिवस मनाने के सम्बंध में जनजाति विकास मंच जिला आलीराजपुर ने दाहोद रोड़ स्थित समाधि स्थल पर वृहद बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मालवा प्रान्त जनजाति कार्य प्रमुख कैलाश अमलियार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हुए तो सरकारों ने जितने जनजाति नायक थे जहां-जहां स्थान पता चले उन स्थानों को खोजकर उनका संरक्षण, जीर्णोद्धार कर उनका भव्य स्वरूप देने का काम किया। शहरो में कई चौराहों पर भगवान बिरसा मुंडा, राणा पुंजा भील, रानी दुर्गावती की प्रतिमाए दिखाई दें रही है। जनजाति गौरव दिवस को भी कमजोर करने के षडयंत्र और नई-नई चीजों को अपने देश में स्थापित करने का विदेशी षड्यंत्र किस प्रकार चलाते हैं यह हम सब कार्यकर्ताओं को समाज में बताना होगा। हमारी संस्कृति व धर्म को तोड़ने वालों से सावधान रहना होगा। आलीराजपुर जिले के प्रत्येक विकासखंड पर जनजाति गौरव दिवस के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। हर विद्यालय, महाविद्यालय एवं छात्रावास में बिरसा कथा के आयोजन होंगे। महिलाओं के भी सम्मेलन वृहद स्तर पर आयोजित होगें। गांव-गांव में सभा करने का आव्हान किया। पटेल-पुजारा-चौकीदार, सन्त सम्मेलन की योजना बनायी गयी। जिले के प्रत्येक गाँव मे गौरव यात्रा निकाले जाने की योजना भी बनायी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.