पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने जब मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी

0

शिवा रावत, सोंडवा

सोंडवा में चल रहे मड़ई उत्सव के दूसरे दिन पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने जब मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

विशेष अतिथि सांसद अनीता नागरसिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत ने मंच पर उपस्थित होकर सभी कलाकारों का पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा उनके समर्पण और कला के प्रति उत्साह की सराहना की। सांसद महोदया ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि – “मड़ई जैसे उत्सव हमारी आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और लोककला की पहचान हैं। इन आयोजनों से हमारी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।”

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष बीना डावर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयपालसिंह खरत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री प्रदीप सोलंकी, एसडीएम मनोज गरवाल, सीईओ वेरसिंह मुजाल्दा, तथा तहसीलदार ने भी कलाकारों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और आयोजन की सराहना की।

पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनसमुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। उत्सव स्थल पर पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, झूलों और स्थानीय व्यंजनों के साथ एक मेले जैसा वातावरण बना रहा। मड़ई उत्सव का यह दूसरा दिन सोंडवा की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का सजीव प्रतीक बन गया, जिसमें हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.