चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

नगर में इन दिनों पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान हैं। विद्युत मंडल और नगर पंचायत के बीच चल रही खींचतान के कारण आरओ प्लांट से जल आपूर्ति ठप हो गई है। वोल्टेज की समस्या के चलते आरओ की मोटर जल जाने से पानी की सप्लाई बंद है।

आरओ फिल्टर प्लांट संचालकों ने बताया कि पर्याप्त वोल्टेज नहीं आने के कारण मोटर बार-बार खराब हो रही है। इस संबंध में जब नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा से बात की गई, तो उन्होंने तत्काल इंजीनियर को फोन कर जल व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि वोल्टेज की कमी के कारण जल आपूर्ति प्रभावित है। इससे नगरवासी काफी परेशान हैं। पानी की कमी से नाराज़ नागरिक अब टैंकरों से पानी भरने को मजबूर हैं। सुबह से ही मोहल्लों में टैंकरों की लाइनें लग जाती हैं।

महिलाएँ और पुरुष गुस्से में दबी जुबान से कह रहे हैं कि “यह प्रशासन की लापरवाही है, जिसकी वजह से हमें यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। पीने का पानी तक टैंकर से भरना पड़ रहा है, और आज टैंकर से पानी भरना हमारी मजबूरी बन गई है।” नगर पंचायत के पार्षदों ने राहत के तौर पर टैंकरों की व्यवस्था की है, लेकिन नगरवासी यह व्यवस्था अस्थायी मान रहे हैं और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.