बखतगढ़ पुलिस ने चलाया हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए अभियान

0

छकतला। बखतगढ़ पुलिस द्वारा बिना हेलमेट लगाए सफ़र करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हिदायत देकर हेलमेट पहनाया। पुलिस को चालान नहीं हेलमेट चाहिए अभियान के तहत यह आयोजन किया गया। बखतगढ़ पुलिस द्वारा गुजरात बार्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत बिना हेलमेट सफर कर रहे लोगों को हेलमेट सौंपे, जनभागीदारी से यह हेलमेट सौंपे गए। आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेंगी, थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया, प्रधान आरक्षक जामोद, आर तुलसीराम, एएसआई ज्ञानसिंह पाल, चौकी प्रभारी छ SI राहुल चौहान, आरक्षक तुलसीराम,hc उदलिया जामोद, आरक्षक इंदर,आरक्षक प्रेमसिंह,HC चंदर सिंह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.