आम्बुआ में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव संपन्न

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

कार्तिक मास की अमावस्या को दिपावली के बाद प्रतिपदा तिथि को क्षेत्र में पशुपालकों एवं कृषकों द्वारा श्री गोवर्धननाथ की पूजा का विधान है, आम्बुआ में आज प्रतिपदा पर अनेक परिवारों में गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बना विधिवत पूजा अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि की प्रार्थना महिलाओं द्वारा की गई।

आज ही श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम जी को छप्पन भोग के साथ ही मिश्रित वे- मौसमी सब्जियां जिन्हें वर्षा काल के चार महिनों तक के लिए भोजन से बाहर निकाल दिया जाता है उन सभी को एक साथ मिश्रित रूप में बनाया जाकर भगवान को अर्पण कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है आज श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम को अर्पित कर यह प्रसाद महाआरती पश्चात वितरण किया गया मंदिर के पुजारी श्री शंकर लाल पारिख की देखरेख में आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.