अति प्राचीन राम मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया

0

अशोक बालसोरा, पारा

दीप महोत्सव और नूतन वर्ष हिंदू कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है। इस अवसर पर पारा के अति प्राचीन राम मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। जिसमें राम दरबार में छप्पन भोग लगाकर महा आरती के साथ भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया ।

वैसे तो हर जगह अन्नकूट के आयोजन होते हैं लेकिन पारा में एक अनोखी मिसाल यहां देखने को मिलती है यहां पर समरसता एकजुटता एवं सर्वधर्म समभाव का जीता जागता उदाहरण यहां पर देखने को मिलता है। यहां पर हमेशा ही सर्वधर्म समभाव के भाव को चरितार्थ करता है एवं सभी समाजजन एग्जिट होकर सभी अपने-अपने त्योहारों में एक दूसरे को मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं एवं बधाइयां देते हैं अति प्राचीन राम मंदिर पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में पारा के मुस्लिम धर्माविलंबयो के सभी अनुयायियों ने मंदिर प्रांगण पर उपस्थित होकर एक भगवान राम दरबार के दर्शन किए एवं भोजन प्रसादी ग्रहण की साथी मंदिर के पुजारी बाबू दास बैरागी महाराज का शाल श्रीफल से मुस्लिम समाज के सदर सलिल खान पठान यासीन खान महताब खान उर्फ खानू भाई शौकत अली शहजाद अली शाहिद बाबा इकबाल साजिद सलीम मोशीन सर्फराज यकीन मामू सहित दर्जनों बंधुओ ने उपस्थित होकर नूतन वर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथी ऐसा ही भाईचारा पारा नगर में हमेशा बना रहे इसकी मंगल कामना की निश्चित रूप से इस प्रकार के नजारे मानव समाज के लिए उदाहरण है जो की इंसानियत की एक मिसाल जिले में यह पारा कस्बा पेस करता है जिससे जिले सहित प्रदेश एवं देश में ऐसे अपनत्व और भाईचारे का अनुसरण करना चाहिए यह एक संदेश भी है एवं उपस्थित विभिन्न समाज एवं धर्म के अनुयायियों के द्वारा एक मिसाल पेश की जाती है।

उक्त संपूर्ण सफल आयोजन के लिए मंदिर के प्रमुख पुजारी बाबू दास बैरागी एवं तन्मय बैरागी ने सभीनगर वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और ऐसा ही अपनात्व एवं भाईचारा हमेशा दिखाते रहे एक दूसरे को सहयोग कर नगर सहित प्रदेश एवं देश को समृद्ध एवं मजबूत बनाएं एवं सभी उपस्थित जन को धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.