भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सेजावाडा में बुधवार को पारंपरिक गाय गोहरी महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। पूरे गाँव में उत्सव जैसा माहौल रहा। आयोजन में क्षेत्र की लोक संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में जोबट विधायक सेना महेश पटेल, युवा नेता एवं पार्षद पुष्पराज रावत पटेल, तथा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्लाइक शेख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीणजन और आसपास के गाँवों के लोग उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने गाय-बैलों को आकर्षक ढंग से सजाकर गाँव में झांकी के रूप में निकाला। डीजे की धुन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ताल पर ग्रामीणों ने नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया।
