स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारों के साथ विद्यार्थियों ने निकाली रैली

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के आह्वाहन के मद्देनजर आज आम्बुआ में पी एम श्री उ.मा.वि के विद्यार्थियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा क़स्बे में एक रैली विभिन्न नारों के साथ निकाले जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

हमारे संवाददाता को पी एम श्री उ. मा. वि के प्राचार्य लोंगसिंह भयडिया ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के आव्हान के मद्देनजर आज 17 अक्टूबर को संस्था के समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक विशाल रैली क़स्बे में निकली जिसमें स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ आदि नारे लगाए गए रैली शाला परिसर से प्रारम्भ होकर पुनः संस्था में पहुंची जहां पर बच्चों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के विषय में जानकारी दी गई बताया गया कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से रोजगार का श्रृजन होगा तथा हस्त शिल्प आदि में वृद्धि होकर ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगर परिवार की आय में वृद्धि होगी साथ ही देश की करेंसी देश में रहेगी,इस दीपावली पर जो भी सामग्री खरीदें वह स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित हो वही खरीदें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोपाल गोयल द्वारा किया गया, कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अतिरिक्त समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.