पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
खरडू बड़ी। जिला मुख्यालय से करीबन 4 किलोमीटर दूर झाबुआ पारा मार्ग के गांव चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे हो गए है या यूं कहें कि की पूरी सड़क एक साईड की उखड़ गई है जिसके कारण वाहन चालक आये दिन परेशान होते है क्योंकि यह ढलान वाली जगह है और इसके समीप नदी होने से पुलिया भी बनी है।जिसके कारण आमने सामने वाहन आने के कारण वाहन चालक को वाहन को इस गड्ढे में उतारना पड़ता है जिससे कभी वाहन की कबानी टूट जाती है तो कभी वाहन चालक को अंदर बैठे पैसेंजर का डर रहता है कि कभी किसी पैसेंजर को कोई चोट ना आये, क्योकि यह ढलान वाली जगह होने के कारण वाहन को अचानक कंट्रोल करने में चालक को परेशानी होती है। इस झाबुआ पारा मार्ग पर भी आये दिन अधिकारी भी गुजरते है ,तो क्या उन्हें इस गांव की पुलिया के समीप खराब सड़क नहीं दिखती है। क्या अधिकारी या संबंधित विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।
इसी के साथ ही इस मार्ग पर गांव पीथमपुर में करीबन दो माह पहले एक पुलिया का रिपेयरिंग किया गया था जिसके ऊपर सड़क खोदकर उसके ऊपर मोरब डाल दी गई थी जोकि बारिश के कारण धूल जाने से वहाँ भी गड्ढे हो गए है जिस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
