वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल

0

आलीराजपुर ।  राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान एवं बीएलए की प्रत्येक बूथ पर नवीन नियुक्ति के तहत मंगलवार को बोरखड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे अभियान के आलीराजपुर विधानसभा प्रभारी गिरीश जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल सहित जिलेभर के कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

बैठक में प्रभारी गिरीश जायसवाल ने राहुल गांधी द्वारा भाजपा की तथाकथित “वोट चोर नीति” के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान को गति देने पर विस्तार के बारे मे बताया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हस्ताक्षर अभियान के फॉर्मेट वितरित किए गए। साथ ही कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों तक अभियान को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक मे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर जिले में हजारों की संख्या मे हस्ताक्षर एकत्रित करने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल ने कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओं को यह संकल्प दिलाया कि जिले में “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, खुर्शीद अली दिवान, कमलेश पचाया, शमशेरसिंह पटेल, मदन डावर, पारसिंह बारिया, सुरसिंह भाई, सुरेश सारडा, तरुण मंडलोई, भरत राज जाधव, वेरसिंह बारिया, कालू भाई सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.