अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा

0

सोंडवा। अथिति शिक्षकों को पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिला। इसे लेकर सोंडवा आजाद अथिति शिक्षक संघ ने BEO सोंडवा को आवेदन पत्र दिया। शिक्षकों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिसके चलते कई अथिति शिक्षक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। सामने दिवाली का त्यौहार भी आ रहा है, शिक्षकों को चिंता यह भी है कि दिवाली में अपने बच्चों को कैसे मनाएंगे।

BEO ने आश्वासन देते हुए कहा कि  दिवाली से पहले मानदेय देने का प्रयास किया जाएगा। आवेदन देते समय राजेश खरत , पंकज डावर ,नानशिग मंडलोई, इलामसिंह चौहान, अजमसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.