कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा 

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह, राणापुर

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ शिवदयाल सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपालसिहं मोहबिया एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा थाना राणापुर की पुलिस टीम बना कर अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी के तारम्य में राणापुर पुलिस टीम को मुखबीर की सुचना मिली कि वगई तरफ एक XUV-500 कार में शराब भर कर जा रही है, जिसे वगई रोड कालेज के सामने राणापुर हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका तो XUV-500 कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP33C5727 में अवैध अंग्रेजी शराब माउण्ट 6000 कम्पनी की बीयर कैन की कुल 27 पेटीया थी जिसमें कुल 324 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 74520/- रुपये की होना पायी गई एवं वाहन XUV-500 कार क्रमांक MP33C5727 किमती 16 लाख रुपये की विधीवत् जप्त की गई। कुल मश्रुका करीबन 1674520 रुपये का जप्त किया , XUV-500 कार क्रमांक MP33C5727 का चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। आरोपी XUV-500 कार क्रमांक MP33C5727 का चालक के विरुध्द आबकारी अधिनियम के तहत् थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 366/2025 धारा 34(2)36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

जप्त मश्रुकाः- 1. अंग्रेजी शराब माउण्ट 6000 की 27 पेटियाँ जिसमें करीब 324 बल्क लीटर किमती 74520 रुपये 2. XUV-500 कार क्रमांक MP33C5727 किमती 16,00,000 रुपये

नाम आरोपी- XUV-500 कार क्रमांक MP33C5727 का चालक

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , उपनिरीक्षक भेरुसिहं सोलंकी , सहायक उपनिरीक्षक रमेश मिनावा , आरक्षक 607 दिनेश भयडिया , आरक्षक 615 एलामसिहं , आरक्षक 266 केरमसिहं, आरक्षक 144 संजु एवं आरक्षक 456 राकेश का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.