आलीराजपुर। थाना बखतगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम मथवाड़ हनुमान मंदिर प्रांगण में दिनांक 13.10.2025 को थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया के निर्देशन एवं उपस्थिति में खाटला बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों, नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी ने ग्रामीणजनों को समझाइश दी कि—
-
अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज का जवाब न दें।
-
किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक खाते, एटीएम या यूपीआई से संबंधित जानकारी मांगने पर उसे साझा न करें।
-
किसी भी स्थिति में ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा थाना बखतगढ़ में दें।