जीवन लाल राठौड़, सारंगी
संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष में संपूर्ण राष्ट्र में संघ के निकल रहे पथ संचलनो की श्रृंखला में सारंगी में भी भव्य पथ संचलन निकला। जिसमें सारंगी नगर और मण्डल के सभी गांवों से स्वयंसेवक शामिल हुए।
विजयादशमी उत्सव पथ संचलन में वक्ता के रूप में संघ के प्रचारक एवं रतलाम विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्री नमित जी भाईसाब आए..उन्होंने अपने उद्बोधन में संघ के प्रारंभ का वर्णन करते हुए बताया कि किस तरह संघ ने हिंदू समाज का संगठन करने का संकल्प धारण किया और आज १०० वर्ष पूर्ण कर रहा हैं। उन्होंने हिंदू समाज को भी साधुवाद देते हुए कहा यह हिंदू समाज का ही समर्पण है कि इस तरह के आयोजन संघ कर पा रहा हैं।
