पानी भरने गई बुजुर्ग महिला का शव कुएं में तैरता मिला

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी 

कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम धामंदा में गांव की एक बुजुर्ग महिला की लाश कुवे में मिली। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला कुएं में पानी भरने के लिए गई थी । पानी भरते समय महिला का पैर फिसलने के कारण वो कुएं गिर गई । सोमवार सुबह जब ग्रामीण कुएं पर पानी भरने के लिए गए तब उन्होंने महिला की लाश पानी में तैरते देखी और तत्काल कालीदेव थाने पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कालीदेवी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से महिला की लाश को कुवे से बाहर निकलवाई एवम पंचनामा बना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया । फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.